आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: आतंकी निशाने पर रहने वाराणसी शहर में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं, लेकिन इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है।
दुर्घटना का मामला हो या यातायात नियमों के उल्लंघन का या फिर अन्य किसी अपराध का। दूसरे के वाहन की नंबर प्लेट लगा अपराधी सरपट दौड़ कर पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहे हैं।
जी हां यह बात हम नही कह रहे बल्कि वाराणसी ट्रैफिक पुलिस कह रही है…..
दरअसल “वाराणसी पुलिस किस तरह रस्सी को सांप बना देती है इसका एक और उदाहरण सामने आया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान हनुमान फाटक निवासी कार मालिक अमृत उद्योग का हेलमेट न लगाने का कारण बताते हुए चालान काट दिया।”
सोशल मीडिय पर यह मामला सुर्खियों में आने के बाद पुलिस बैकफुट पर आ गई और अपनी साख बचाने के लिए कार मालिक का चालान रद्द कर दिया।
इस मामले में वाराणसी ट्रैफिक पुलिस के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए सफाई दी गई कि ये चालान रदद् किया गया है। कोई दूसरा बाइक सवार कार का फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा था।
चलान वाहन नंबर के आधार पर स्वचालित रूप से जेनरेट किया गया है। आरोपी बाइक सवार के खिलाफ कार्यवाही के लिए सिगरा पुलिस को मामला भेजा गया है।
This is the original Challan. Someone two wheeler rider is using fake number plate of Car. Challan is automatically software generated on the basis of Vehicle no. Issued challan to car owner is Cancelled. Matter is reffered to Sho Sigra for further action against fake numberrider pic.twitter.com/krYdcKAbmS
— VaranasiTrafficPolice (@varanasitraffic) September 6, 2018
कुछ भी हो ट्रैफिक पुलिस के इस जवाब पर बड़ा गंभीर सवाल उठाते हुए कहा जा सकता है कि फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेखौफ घूम रहे अपराधी ने हाईटेक पुलिस सतर्कता के दावों के अलावा पूरे शहर में सघन चेकिंग व्यवस्था किए जाने के दावों की भी पोल खोल दी है।