आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। जहां काली महाल में पहले पति फिर पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। वारदात की जानकारी होने के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई ।
मिली जानकारी के अनुसार पिशाच मोचन पर कर्मकांड कराने वाले गद्दी संचालक कृष्ण कांत उपाध्याय(52) काली महाल में रहते थे। शनिवार की सुबह घर के बाहर हथियारों से लैस चार-पांच हौसला बुलंद बदमाशों ने पहले उन्हें गोली मारी, फिर घर में घुसकर पत्नी ममता(46) की गोली मारकर हत्या कर दी। उस वक्त पत्नी बर्तन मांज रही थी।
इससे पहले कि गोली की आवाज सुनकर लोग जुटते हमलावर फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पारिवारिक रंजिश की बातें पता चली हैं। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।