अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) से खुद को बाहर कर लिया है. यूएन में अमेरिका की अम्बेस्डर निकी हेली ने परिषद पर इजरायल के खिलाफ राजनीतिक पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि इज़रायल द्वारा फिलिस्तीन में किए जा रहे व्यवहार की जांच करना मानवाधिकारों का मखौल उड़ाने जैसा है.
डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में यह तीसरा मौका होगा, जब अमेरिका बहुपक्षीय समझौतों से अलग होगा. इससे पहले पेरिस जलवायु समझौते और ईरान परमाणु डील से अलग हो चुका है.
US Ambassador to the United Nations Nikki Haley says US withdrawing from UN Human Rights Council, calling it 'not worthy of its name.': The Associated Press (file pic) pic.twitter.com/elJ3Ruds4n
— ANI (@ANI) June 19, 2018
अमेरिका ने इससे पहले जॉर्ज डब्ल्यू बुश के राष्ट्रपति काल में भी तीन साल तक मानवाधिकार परिषद का बहिष्कार कर दिया था. बराक ओबामा के राष्ट्रपति बनने के बाद 2009 में वह इस परिषद में शामिल हुआ था. निक्की हेली ने एक साल पहले कहा था कि अमेरिका मानवाधिकार परिषद में अपनी सदस्यता पर पुनर्विचार कर रहा है.