मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ – फाइल फोटो
वाराणसी। सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। वाराणसी प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री पंचक्रोशी परिक्रमा करेंगे और बड़ालालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने उनके दो दिवसीय दौरे की प्राथमिक सूचना भेज दी है। इसमें नौ जून को मुख्यमंत्री वाराणसी पहुंचेंगे और 10 जून की दोपहर लौटेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को के देखते हुए प्रशासन सर्तक हो गया है। पंचकोशी परिक्रमा मार्ग पर सड़कों दुरुस्त किया जा रहा है। वहीं तीर्थ पड़ावों पर पेयजल, सफाई , प्रकाश,शौचालय आदि बनवाये जा रहे हैं।
धर्मशालाओं में नई मैट, नये पंखे, बिजली की व्यवस्था कराई जा रही है। साथ ही हैंडपंपों की रिबोरिंग शुरू हो गई है। पंचक्रोशी मार्ग में जगह जगह पड़े कूड़ो को हटाने के लिए सफाई कर्मियो की संख्या बढ़ाकर सफाई का कार्य तेजी पर है। पुलिस दस्ता सुरक्षा पॉइंट बनाने में जुट गए है ।