आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: थाना लंका पुलिस टीम ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के चार बदमाश पकड़े हैं। पूछताछ में पता चला है कि सरगना अपनी गर्लफ्रेंड व दोस्तों पर रुपया खर्च करने के लिए वारदात को अंजाम देता था। लंका थाने पर प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि सीओ सुधीर जायसवाल और इंस्पेक्टर लंका भारत भूषण तिवारी के कुशल निर्देशन में इस गिरोह का पर्दाफाश किया गया है व लंका क्षेत्र से चोरी गये वाहनों को बरामद करने मे बड़ी सफलता मिली।
उन्होने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में विशाल सिंह 23 वर्ष (निवासी ग्राम सकरी दो कुदरा थाना कुदरा जिला कैमूर बिहार), अविनाश कुमार सिंह 23 वर्ष (निवासी ग्राम व पोस्ट कघवान थाना रेहला जिला पलामू झारखंड), जीतू कुमार 19 वर्ष (निवासी छोटी सारिकपुर थाना मंडल टाउन जिला बक्सर बिहार),.अभिषेक कुमार 25 वर्ष (अनिल कुमार ओझा निवासी ग्राम व पोस्ट निमेज थाना बुटनपुर जिला बक्सर बिहार) हैं। बदमाशों से चोरी की तीन बोलेरो व एक ही आदमी के दो फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं। गैंग का सरगना विशाल सिंह है।
पूछताछ के दौरान पकड़े गये अभियुक्तों से एक बहुत बड़े धन्धेबाजी का खुलासा हुआ, जिसमे बीएचयू के हास्टलों मे रहने वाले कुछ पासआउट छात्रो के संरक्षण में विशाल सिंह व अविनाश कुमार सिंह दोनो राजाराम हास्टल में अवैध रुप से रहकर बीएचयू हास्पिटल, नरिया, संकटमोचन, ट्रामा सेन्टर व मडुवाडीह से कुल 9 गाड़ियो को चोरी किए और सभी गाड़ियो को ये लोग अभिषेक ओझा को जीतू के माध्यम से बेचते थे। जिसे शराब के धन्धे मे प्रय़ोग किया जाता था। विशाल सिहं और अविनाश कुमार सिहं जो क्रमशः बीएचयू में बीकाम 2018 पासआउट व एमए एन्थ्रोपोलोजी वर्तमान के छात्र है।