जुम्मू-कश्मीर: नौशेरा गांव में शुक्रवार आतंकी और सुरक्षाबल के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने चार आlतंकियों को मार गिराया है,
जबकि एक पुलिस का जवान शहीद हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां पास ही पुलिस और स्थानीय लोगों की झड़प में एक स्थानीय नागरिक भी मारा गया.
मारे गए चार आतंकवादियों में से एक की पहचान पुलवामा जिले के तलंगम गांव के निवासी मजीद मंजूर के रूप में हुई है, जबकि एक अन्य की पहचान श्रीनगर के एचएमटी इलाके के निवासी के रूप में हुई है. दो आतंकवादियों की शिनाख्त होनी अभी बाकी है.
मौतों की पुष्टि करते हे जम्मू कश्मीर के महानिदेश एसपी वैद्य ने ट्वीट किया….
Two more bodies of terrorists recovered, taking total number to 4. https://t.co/ws9OsU8cQU
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) June 22, 2018