जानिए, वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी की खास बातें-

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. यह उनका 17वां दौरा है. इस दौरान पीएम मोदी ने 3382 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इससे पहले  पीएम मोदी ने डीजल से इलेक्ट्रिक में बदले गए इंजन को हरी झंडी दिखाई. रविदास जयंती के मौके पर मोदी ने सीरगोवर्धनपुर स्थित उनके मंदिर में माथा भी टेका. इसके बाद बीएचयू पहुंचे और कैंसर हॉस्पिटल का लोकार्पण किया.

इन योजनाओं का किया लोकार्पण: 

1. महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर –650 करोड़ रुपये
2. शहरी पेयजल योजना -268 करोड़ रुपये
3. गोइठहा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट -217 करोड़ रुपये
4. सिटी कंट्रोल कमांड सेंटर -173 करोड़ रुपये
5. डेयरी फूड प्रोजेक्ट, रामनगर -149 करोड़ रुपये
6. भाभा कैंसर अस्पताल, लहरतारा -140 करोड़ रुपये
7. पेयजल आपूर्ति योजना -139 करोड़ रुपये
8. बीएचयू केंद्रीय अन्वेषण केंद्र -40 करोड़ रुपये
9. ईएसआईसी हास्पिटल पांडेयपुर -53 करोड़ रुपये
10. पंचकोशी मार्ग चौड़ीकरण -35 करोड़ रुपये
11. जिला महिला चिकित्सालय (100 बेड)- 19 करोड़ रुपये
12. हेरिटेज लाइट -15 करोड़ रुपये
13. संग्रहालय मानमहल -11 करोड़ रुपये
14 पशु चिकित्सालय -5.5 करोड़ रुपये
15. विजया सिनेमा से लंका मार्ग- 4.40 करोड़ रुपये
16. स्मार्ट सिटी के तहत तीन पार्कों का सुंदरीकरण -3.32 करोड़ रुपये
17. आसरा आवास योजना -2.45 करोड़ रुपये
18. आश्रय गृह योजना सिकरौल -1.20 करोड़ रुपये
19.आसरा योजना, बजरडीहा -1 . 07 करोड़ रुपये
20. नगरीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र शिवपुर -3.89 करोड़ रुपये

इन योजनाओं का किया शिलान्यास: 

संत रविदास जन्मस्थली विकास परियोजना- 46 करोड़ रुपये
प्रसाद योजना के तहत पर्यटन विकास – 44.60 करोड़ रुपये
कान्हा पशु आश्रय योजना के तहत शहंशाहपुर में काजी हाऊस- 6 करोड़ रुपये
वृहद संरक्षण केंद्र पिंडरा- 1.20 करोड़ रुपये

खास बातें-

12:35 pm (IST)
View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

Prime Minister Narendra Modi inaugurates various development projects in Varanasi, says, “Sarkarein aati gai, baatein karti rahi. lekin aapki aasha kabhi poori nahi hui. Uska pura karne ki taraf aj ek mangal karya ka aarambh hua hai.”

02:22 PM, 19-FEB-2019

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार देश के विकास को दो पटरियों पर एक साथ आगे बढ़ा रही है। पहली है इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे- हाईवे, रेलवे, एयरवे, बिजली, इंटरनेट, ऐसी सुविधाओं का विकास है, और दूसरी पटरी गरीब, किसान, श्रमिक, मध्यम वर्ग का जीवन आसान बनाने की है। इसी बात के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत माता की जय के नारे लगा कर जनसभा संबोधन को समाप्त किया।

Prime Minister Narendra Modi in Varanasi: Our government is progressing the development of the country on two tracks. One track is the infrastructure such as railway, airway, internet…..and the second is the attempt to make the lives of farmers, middle class & labor class easy. pic.twitter.com/CA1nuC5q8v

— ANI UP (@ANINewsUP) February 19, 2019 “>http://

@ANINewsUP

Prime Minister Narendra Modi in Varanasi: Our government is progressing the development of the country on two tracks. One track is the infrastructure such as railway, airway, internet…..and the second is the attempt to make the lives of farmers, middle class & labor class easy.

 

12:13 pm (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “गरीब परिवारों को मुफ्त में बिजली का कनेक्शन, मुफ्त में गैस कनेक्शन, 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, किसानों के लिए सिंचाई व्यवस्था और 6,000 रुपये वार्षिक अनुदान के साथ ही अन्य कई ऐसी योजनाएं शुरू की गई हैं, जो वंचित वर्ग को ऊपर उठाने के लिए हैं.”

 

11:59 am (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- काशी के संत रविदास जी के मंदिर में दर्शन करने का सौभाग्य मिला और विकास की परियोजनाओं की नींव रखी.

काशी के संत रविदास जी के मंदिर में दर्शन करने का सौभाग्य मिला और विकास की परियोजनाओं की नींव रखी।

https://www.pscp.tv/w/bzuQ9DMyMjExNTJ8MWRqeFhPcHZnak9KWmi8wVRy4pIe3nXnDJXiHMM9lHZHIYQ9GDBpx1W59i79 

काशी के संत रविदास जी के मंदिर में दर्शन करने का सौभाग्य मिला और विकास की परियोजनाओं की नींव रखी।

 

11:58 am (IST)
View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter
@ANINewsUP

 

11:57 am (IST)

संत रविदास सत्संग पंडाल से पीएम मोदी रवाना हो गए. यहां पीएम मोदी बीएचयू कैंसर अस्पताल पहुंचेंगे. इससे पहले पीएम ने पंडाल में संत रविदास जन्मस्थली पर विकास कार्यों का शिलान्यास किया और पंडाल से लोगों को संबोधित किया.

  

 

11:53 am (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “काशी के संत रविदास जी के मंदिर में दर्शन करने का सौभाग्य मिला और विकास की परियोजनाओं की नींव रखी. 2016 में मैंने इस प्रांगण को विकसित करने और इसके सौन्दर्यीकरण की बात कही थी, जिसकी मांग दशकों से हो रही थी, लेकिन किसी सरकार ने उसे पूरा नहीं किया था. आज इन सभी कार्यों का शुभारंभ हुआ है.”

  

 

11:52 am (IST)

रविदास मंदिर में पूजा अर्चना करते पीएम मोदी


  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *