नई दिल्ली। शराब कारोबारी विजय माल्या को विशेष एंटी मनी लॉन्ड्रिंग अदालत ने 27 अगस्त को पेश होने के लिए समन जारी किया है। अगर वह तय तिथि को हाजिर नहीं होता है तो उसे भगोड़ा घोषित कर दिया जाएगा और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उसकी 125 अरब रुपये की संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।
उस पर विभिन्न बैंकों का 9000 करोड़ रुपये बकाया हैं। प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामले को देख रहे विशेष ने ईडी की माल्या के खिलाफ दाखिल दूसरी चार्जशीट के बाद ये एक्शन लिया है।
भगोड़े आर्थिक अपराधी अध्यादेश के तहत ये पहली कार्रवाई है और मोदी सरकार के इस अध्यादेश को लाने का यही मकसद था कि देश का पैसा लेकर विदेश जा चुके भगोड़े आर्थिक अपराधियों पर कार्रवाई की जा सके।
आखिरकार नीलाम हुआ लक्जरी जेट
माल्या का लक्जरी जेट (एयरबस ए319-133सी वीटी-वीजेएम एमएसएन 2650) विमान तीन बार की विफल कोशिशों के बाद चौथी बार में नीलाम हो गया।
अमेरिकी कंपनी एविएशन मैनेजमेंट सेल्स ने उसके लिए सबसे ज्यादा 50.5 लाख डॉलर (लगभग 24.8 करोड़ रुपये) की बोली लगाई। बांबे हाईकोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद वह विमान अमेरिकी कंपनी का हो जाएगा।