आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। बीएचयू जूनियर क्लर्क पदों के लिए 22 सितंबर को होने वाली भर्ती परीक्षा के सेंटर को लेकर अस्थायी कर्मचारियों में रोष हैं। उन्होने कहा इस बार बीएचयू ने वाराणसी और आसपास के कुछ क्षेत्रों के आवेदकों का परीक्षा केंद्र दूरदराज के राज्यों में रख कर उन्हें करारा झटका दे दिया है।
कहा है कि इस पद के लिए अधिक संख्या में बीएचयू के अस्थायी कर्मचारियों ने भी आवेदन किया। जिसमें कई आवेदकों को परीक्षा देने के लिए झारखंड जाना होगा, तो वहीं कई आवेदकों को दिल्ली, मेरठ और बरेली परीक्षा देने के लिए जाना होगा। ज्यादातर उम्मीदवारों को इतनी दूर परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए रेल की टिकट भी नहीं मिल पा रही है। इससे आवेदकों की परेशानी बढ़ गई है।
उनका कहना है कि परीक्षा केंद्र नजदीक होना चाहिए। इससे आवास, भोजन व आवागमन में परेशानी होती है। ऐसे में अस्थायी कर्मचारियों के साथ-साथ बेरोजगार आवेदकों पर भी खर्च बढ़ जाता है। दूर सेंटर बनाए जाने से नाराज कई आवेदकों ने परीक्षा न देने का निर्णय लिया है।