आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एहतियातन जिले में फूड की ऑनलाइन डिलीवरी पर रोक लगा दी है। बावजूद इसके शुक्रवार को आनलाइन पिज्जा मिलने का मामला सामने आया है।
शिकायत मिलने पर कैंट सीओ मुस्ताक अहमद के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर अर्दली बाजार स्थित पिज्जा रेस्टोरेंट से डिलीवरी ब्वॉय अविनाश सिंह, मोनू, अविनाश यादव, व नमित दास को पकड़ा ।
इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान एक भाग निकला। सीओ ने बताया कि फ्रेंचाइजी लेने वाले युवक का पता लगाया जा रहा है। उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
ऑनलाइन फूड होम डिलीवरी पूरी तरह बंद
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को बताया था की ऑनलाइन फूड होम डिलीवरी पूरी तरह बंद कर दी गई है। कुछ दिनों के लिए स्विगी को होम डिलीवरी के लिए अनुमति दी गई थी, इसे बाद में बंद करा दिया गया था। डीएम ने चेतावनी दी थी कि रेस्टूरेंट खोलकर होम डिलीवरी या बैठाकर खिलाने की अनुमति नहीं है। चोरी-छिपे होम डिलीवरी आदि करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लॉकडाउन में यह पूरी तरह प्रतिबंधित है।